क्या आप कक्षा 10वीं के विद्यार्थी हैं और आप VVI MCQs Class 10 Geography Ch-3 में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के तलाश में है ? क्योंकि यह अध्याय परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | इस अध्याय से काफी प्रश्न परीक्षा में आ चुके हैं | जिसके कारण इस अध्याय का प्रश्न उत्तर जानना काफी जरूरी है|
तो विद्यार्थी इस लेख को पढ़ने के बाद आप इस अध्याय से काफी अंक परीक्षा में प्राप्त कर लेंगे ,क्योंकि इसमें सारी परीक्षा से संबंधित प्रश्नों का विवरण किया गया है तो इसे पूरा अवश्य पढ़ें |
VVI MCQs Class 10 Geography Ch-3 जल संसाधन
कक्षा | Class | 10th |
अध्याय | Chapter | 03 |
अध्याय का नाम | Chapter Name | जल संसाधन |
बोर्ड | Board | सभी हिंदी बोर्ड |
किताब | Book | एनसीईआरटी | NCERT |
विषय | Subject | भूगोल | Geography |
मध्यम | Medium | हिंदी | HINDI |
अध्ययन सामग्री | Study Materials | mcq |
VVI MCQs Class 10 Geography Ch-3 जल संसाधन
VVI MCQs Class 10 Geography Ch-3 जल संसाधन
1.धरातल का कितना भाग जल से ढँका हुआ है ?
(a) एक-चौथाई,
(b) दो-चौथाई,
(c) तीन-चौथाई,
(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर-(c)
2 निम्नांकित में से जल की खराब गुणवत्ता का कारण नहीं है-
(a) असमान वितरण,
(b) औद्योगिक अपशिष्ट,
(c) रसायन,
(d) कीटनाशक ।
उत्तर- (a)
3 किसने कहा है कि बाँध आधुनिक भारत के मंदिर हैं।
(a) सुभाषचंद्र बोस,
(b) महात्मा गाँधी,
(c) भीमराव अंबेदकर,
(d) जवाहरलाल नेहरू ।
उत्तर- (d)
4.नागार्जुन सागर बाँध किस नदी पर स्थित है ?
(a) गंगा.
(b) कृष्णा.
(c) कावेरी,
(d) गोदावरी।
उत्तर-(b)
5 राज्य का नाम बताएँ जहाँ हर घर में छत वर्षा जल संग्रहण ढाँचा बनाना आवश्यक है ?
(a) तमिलनाडु,
(b) केरल,
(c) गोवा,
(d) सिक्किम ।
उत्तर- (a)
6 किस राज्य में विश्व की सर्वाधिक वर्षा होती है ?
(a) असम,
(b) मणिपुर
(c) मेघालय,
(d) हिमाचल प्रदेश।
उत्तर-(c)
7 इंदिरा गाँधी नहर किस क्षेत्र को पेयजल उपलब्ध कराती है ?
(a) उत्तरी हरियाणा,
(b) दक्षिणी पंजाब,
(c) पूर्वी राजस्थान,
(d) पश्चिमी राजस्थान
उत्तर– (d)
8.भारत में कुल विद्युत उत्पादन का लगभग 22% प्राप्त होता है-
(a) जल विद्युत से,
(b) पवन ऊर्जा से,
(c) तापीय ऊर्जा से,
(d) ज्वारीय ऊर्जा से ।
उत्तर- (a)
9 जल किस प्रकार का संसाधन है ?
(a) अनवीकरणीय,
(b) कृत्रिम,
(c) समाप्य
(d) नवीकरणीय।
उत्तर-(d)
10 राजस्थान में छत वर्षा जल संग्रहण को कहा जाता है ?
(a) टाँका,
(b) गुल,
(c) कुल,
(d) बाओक्स।
उत्तर-(a)
class 10th Notes | MCQ |
---|---|
History | Political Science |
English | Hindi |
HOME | CLASS 10 |
11 निम्नांकित में से कौन-सा अलवणीय जल का स्रोत है ?
(a) भौमजल,
(b) सतही जल,
(c) वर्षण,
(d) इनमें सभी
उत्तर-(d)
12.जल दुर्लभता का कारण है-
(a) बढ़ती जनसंख्या की बढ़ती आवश्यकताएँ.
(b) जल का असमान वितरण,
(c) जल संरक्षण का न होना,
(d) इनमें सभी।
उत्तर- (d)
13 निम्नांकित में से किस क्षेत्र में, लोग सिंचाई के लिए गुल’ अथवा ‘कुल’ का निर्माण करते थे ?
(a) उत्तरी मैदान,
(b) पश्चिमी हिमालय,
(c) तटीय क्षेत्र,
(d) पूर्वी हिमालय ।
उत्तर-(b)
14 ‘नर्मदा बचाओ आंदोलन का संबंध है-
(a) सरदार सरोवर,
(b) भाखड़ा नंगल.
(c) रिहंद,
(d) टिहरी ।
उत्तर- (a)
15 विश्व में जल के कुल आयतन का कितने प्रतिशत भाग महासागरों में पाया जाता है ?
(a) 97.1%,
(b) 94.5%,
(c) 96.5%,
(d) 95.9%.
उत्तर- (c)
16 विश्व में जल के कुल आयतन का कितने प्रतिशत भाग अलवणीय जल है ? अथवा, कुल उपलब्ध जल में पीने लायक जल कितना है ?
(a) 2.5,
(b) 1.5,
(c) 7.2.
(d) 10.5.
उत्तर- (a)
17 निम्नांकित में से किस राज्य में बाँस ड्रिप सिंचाई प्रणाली प्रचलित है ?
(a) हिमाचल प्रदेश,
(b) मेघालय,
(c) पश्चिम बंगाल,
(d) राजस्थान।
उत्तर-(b)
18 इनमें से किस नदी पर बहुउद्देशीय नदी परियोजना नहीं है ?
(a) महानदी,
(b) सतलुज-व्यास,
(c) नर्मदा,
(d) यमुना।
उत्तर- (d)
19 निम्नांकित में से कौन ताजा पानी का स्रोत है ?
(a) भूतल अपवाह,
(b) वर्षा,
(c) भूजल,
(d) इनमें सभी।
उत्तर-(c)
20 इनमें राजस्थान की सबसे महत्त्वपूर्ण परियोजना कौन-सी है ?
(a) चंबल,
(b) भाखड़ा नांगल,
(c) नागार्जुन सागर
(d) इंदिरा गाँधी नहर ।
उत्तर- (d)
21 इनमें से किस परियोजना का मुख्य उद्देश्य बाढ़ नियंत्रण रहा है ?
(a) हीराकुंड,
(b) भाखड़ा,
(c) चंबल,
(d) कोसी ।
उत्तर– (d)