Class 10 Civics MCQs Chapter 8 Notes In Hindi | लोकतांत्रिक राजनीति कक्षा 10 अध्याय 8 लोकतंत्र की चुनौतियाँ

क्या आप कक्षा 10वीं के विद्यार्थी हैं और आप Class 10 Civics MCQs Chapter 8 Notes In Hindi में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के तलाश में है ? क्योंकि यह अध्याय परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | इस अध्याय से काफी प्रश्न परीक्षा में आ चुके हैं | जिसके कारण इस अध्याय का प्रश्न उत्तर जानना काफी जरूरी है|

तो विद्यार्थी इस लेख को पढ़ने के बाद आप इस अध्याय से काफी अंक परीक्षा में प्राप्त कर लेंगे ,क्योंकि इसमें सारी परीक्षा से संबंधित प्रश्नों का विवरण किया गया है तो इसे पूरा अवश्य पढ़ें |

Class 10 Civics MCQs Chapter 8 Notes In Hindi | लोकतांत्रिक राजनीति कक्षा 10 अध्याय 8 लोकतंत्र की चुनौतियाँ

कक्षा | Class10th
अध्याय | Chapter08
अध्याय का नाम | Chapter Nameलोकतंत्र की चुनौतियाँ
बोर्ड | Boardसभी हिंदी बोर्ड
किताब | Book एनसीईआरटी | NCERT
विषय | Subjectलोकतांत्रिक राजनीति | Civics
मध्यम | Medium हिंदी | HINDI
अध्ययन सामग्री | Study Materialsवस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर | MCQs

Class 10 Civics MCQs Chapter 8 Notes In Hindi
Class 10 Civics MCQs

Mcqs


1.लोकतंत्र की चुनौती है-

(a) भ्रष्ट नेतागण,

(b) अशिक्षित नागरिक, 

(C) सप्रदायिकता 

(d) इनमें सभी।

उतर-(d)

2.स्थानीय सरकारों को अधिकार संपन्न बनाना किस प्रकार की चुनौती का उदाहरण है-

(A)लोकतंत्र की नींव डालने की चुनौती 

(b) लोकतंत्र का विस्तार करने की चुनौती।

(c) सोकतंत्र को मजबूत करने की चुनौती। 

(d) इनमें सभी।

उत्तर-(b)

3.कौन-सा देश है जहाँ महिलाओं को वोट देने का अधिकार नहीं होता ?

(a) पाकिस्तान, 

(b) इरान,

(c) सऊदी अरब,

(d) चीन।

उत्तर-(c)

4.अक्टूबर 2005 में भारत सरकार द्वारा निम्न में से कौन-सा कानून लागू किया गया था ?

(a) सम्पत्ति का अधिकार अधिनियम,

(b) सूचना का अधिकार अधिनियम, 

(c) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम,

(d) शिक्षा का अधिकार अधिनियम ।

उत्तर-(b)

5 निम्न में कौन-सी स्थिति एक अच्छे लोकतंत्र के लिए अपेक्षित है ? 

(a) लिंग जाति धर्म पर आधारित भेदभाव को समाप्त करना ।

(b) शासक लोगों द्वारा चुने जाते हैं।

(c) सभी मुख्य निर्णय शासक लेते हैं।

(d) वोट देने का अधिकार प्रदान करना । 

उत्तर-(b)

6.एक अलोकतांत्रिक सरकार को लोकतंत्र में बदलने की चुनौती निम्न प्रकार की चुनौती है-

(a) बुनियादी आधार बनाने की चुनौती,

(b) विस्तार की चुनौती 

(c) लोकतंत्र को मजबूत करने की चुनौती,

(d) इनमें सभी।

उत्तर- (a)

7.निम्नांकित में लोकतंत्र के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा क्या है ? 

(a) लोकतंत्र में आस्था,

(b) अशिक्षा, 

(c) सामाजिक समानता,

(d) राजनीतिक जागृति ।

उत्तर-(b)

class 10th NotesMCQ
HistoryPolitical Science
EnglishHindi
HOMECLASS 10

8 आर० टी० आई० क्या है

(a) राइट टू इंटेंशन एक्ट,

(b) राइट टू इन्फॉरमेशन एक्ट,

(c) राइट टू ट्रांसपेरेंसी एक्ट, 

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर-(b)

9.निम्नांकित में से कौन-सा एक्ट लोगों को सरकार की गतिविधियों की जानकारी पाने की शक्ति देता है ?

(a) राइट टू इंटेंशन एक्ट, 

(b) राइट टू इन्फॉरमेशन एक्ट,

(c) राइट टू ट्रांसपेरेंसी एक्ट,

(d) इनमें कोई नहीं।

उत्तर-(b)

10.अमेरिका द्वारा संयुक्त राज्य संघ की परवाह न करना किस प्रकार की चुनौती का उदाहरण है-

(a) नींव डालने की चुनौती,

(b) निरंकुशतावाद की चुनौती,

(c) लोकतंत्र के विस्तार की चुनौती,

(d) लोकतंत्र को मजबूत बनाने की चुनौती ।

उत्तर-(b)

11 निम्न में से कौन-सा राज्य जातीय तनाव के कारण बिखर गया है ?

(a) श्रीलंका,

(b) बेल्जियम, 

(c) युगोस्लाविया, 

(d) बोलिविया ।

उत्तर-(c)

12.इराक में हिंसा नई सरकार अपनी सत्ता को स्थिर और मजबूत करने में असफल, निम्न प्रकार की चुनौती है-

(a) बुनियादी

(b) विस्तार,

(c) मजबूत करने की.

(d) इनमें सभी।

उत्तर-(a)

13 लोकतंत्र की विभिन्न चुनौतियों के बारे में सभी सुझाव या प्रस्ताव कहलाते हैं-

(a) राजनैतिक सुधार, 

(b) आर्थिक सुधार, 

(c) सामाजिक सुधार,

(d) वैज्ञानिक सुधार।

उत्तर-(a)


Leave a comment