क्या आप कक्षा 10वीं के विद्यार्थी हैं और आप Class 10 Civics MCQs Chapter 7 Notes In Hindi में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के तलाश में है ? क्योंकि यह अध्याय परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | इस अध्याय से काफी प्रश्न परीक्षा में आ चुके हैं | जिसके कारण इस अध्याय का प्रश्न उत्तर जानना काफी जरूरी है|
तो विद्यार्थी इस लेख को पढ़ने के बाद आप इस अध्याय से काफी अंक परीक्षा में प्राप्त कर लेंगे ,क्योंकि इसमें सारी परीक्षा से संबंधित प्रश्नों का विवरण किया गया है तो इसे पूरा अवश्य पढ़ें |
Class 10 Civics MCQs Chapter 7 Notes In Hindi | लोकतांत्रिक राजनीति कक्षा 10 अध्याय 7 लोकतंत्र के परिणाम
कक्षा | Class | 10th |
अध्याय | Chapter | 07 |
अध्याय का नाम | Chapter Name | लोकतंत्र के परिणाम |
बोर्ड | Board | सभी हिंदी बोर्ड |
किताब | Book | एनसीईआरटी | NCERT |
विषय | Subject | लोकतांत्रिक राजनीति | Civics |
मध्यम | Medium | हिंदी | HINDI |
अध्ययन सामग्री | Study Materials | वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर | MCQs |
Mcqs
1.इनमें से कौन गैर-लोकतांत्रिक देश है ?
(a) पाकिस्तान,
(b) भारत,
(d) इनमें कोई नहीं
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका,
उत्तर- (a)
2.लोकतांत्रिक सरकार उत्तरदायी होती है-
(a) राष्ट्रपति के प्रति,
(b) प्रधानमंत्री के प्रति,
(c) मुख्य न्यायाधीश के प्रति,
(d) लोगों के प्रति ।
उत्तर-(d)
3.लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के इनमें से कौन-सा विचार सही है ? लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं ने सफलतापूर्वक
(a) लोगों के बीच टकराव को समाप्त कर दिया है।
(b) लोगों के बीच की आर्थिक असमानताएँ समाप्त कर दी है।
(c) हाशिए के समूहों से कैसा व्यवहार हो इस बारे में सारे मतभेद मिटा दिए हैं।
(d) राजनीतिक गैर-बराबरी के विचार को समाप्त कर दिया है।
उत्तर- (d)
4.लोकतंत्र के मूल्यांकन के लिहाज से कोई एक चीज लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के नहीं है-
(a) स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव,
(b) व्यक्ति की गरिमा,
(c) बहुसंख्यकों का शासन,
(d) कानून के समक्ष समानता ।
5.लोकतांत्रिक व्यवस्था के राजनीतिक और सामाजिक असमानताओं के बारे में किए गए अध्ययन बताते हैं, कि
(a) लोकतंत्र और विकास साथ ही चलते हैं।
(b) लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में असमानताएँ बनी रहती हैं।
(c) तानाशाही में असमानताएँ नहीं होती।
(d) तानाशाही लोकतंत्र से बेहतर साबित हुई है।
उत्तर-(b)
6.व्यक्ति की गरिमा और स्वतंत्रता को सुरक्षित रखने के लिए सबसे अच्छे सरकार हैं
(a) राजतंत्र,
(b) तानाशाही,
(c) लोकतंत्र,
(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर-(c)
7. निम्नांकित में कौन-से लोकतंत्र से मेल नहीं खाता ?
(a) राजनीतिक दल,
(b) चुनाव,
(c) व्यक्ति विशेष का शासन,
(d) लिखित संविधान ।
उत्तर- ©
8 तानाशाही सरकार निम्न के प्रति उत्तरदायी होती है-
(a) जनता के प्रति,
(b) न्यायाधीशों के प्रति,
(c) संसद के प्रति,
(d) किसी के भी प्रति नहीं।
उत्तर-(d)
9 इनमें से कौन लोकतांत्रिक देश है ?
(a) सउदी अरब,
(b) नाइजीरिया,
(c) भारत,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(c)
class 10th Notes | MCQ |
---|---|
History | Political Science |
English | Hindi |
HOME | CLASS 10 |
10 निम्न में से कौन-सी बात अलोकतांत्रिक सरकार में नहीं पाई जाती है ?
(a) बड़े-बड़े राजनीतिक मामलों पर चर्चा का अभाव,
(b) जनता के समर्थन का अभाव,
(c) पारदर्शिता,
(d) लोगों के प्रति उत्तरदायित्व में कमी।
उत्तर-(c)
11 लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं ने निम्न में से किसको सफलतापूर्वक हटा दिया है ?
(a) आर्थिक विषमताओं को,
(b) सामाजिक भेदभाव को, को।
(c) राजनीतिक असमानता को,
(d) क्षेत्रीय असंतुलन
12 निम्नांकित में से कौन समकालीन दुनिया में सरकार का सबसे लोकप्रिय रूप है ?
(a) सैन्य शासन,
(c) तानाशाही,
(b) लोकतंत्र,
(d) राजतंत्र ।
उत्तर-(b)
13 निम्नांकित में से किस देश में लोकतंत्र तानाशाही के ऊपर पसंद नहीं कि जाता है ?
(a) पाकिस्तान,
(b) बांग्लादेश,
(c) श्रीलंका,
(d) भारत ।
14 लोकतंत्र में, एक नागरिक को निर्णय लेने की प्रक्रिया की जाँच करने अधिकार और साधन होता है, इसे कहा जाता है-
(a) वैधता,
(b) समानता,
(c) तानाशाही,
(d) पारदर्शिता ।
15 निम्नांकित में से कौन-सा एक लोकतंत्र में संघर्ष को हल करने का तरीका न है ?
(a) बड़े पैमाने पर भीड़ जुटाना,
(b) संसद का उपयोग करना,
(c) सशस्त्र क्रांति,
(d) न्याय करना।